लखनऊ:अलीगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मामले में 6 लोगों के खिलाफ 29 सितंबर को बीबीडी यूनिवर्सिटी चिनहट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. शनिवार को पुलिस ने उनमें से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
लखनऊ: धोखाधड़ी कर बैंक से रुपये निकालने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ की पुलिस ने धोखाधड़ी कर बैंक से 25 हजार रुपये निकालने के मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्त के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है.
दरअसल, अंशिका सिंह ने एचडीएफसी बैंक से 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. चिनहट पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने अभियुक्त प्रवीण सेन, सूफिया सिद्दीकी और विकास कुमार अग्रवाल सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उनके खाते से चेक के जरिए 25 हजार रुपये निकाले गए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307/ 20, 406, 419 और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास बैंक ने निकाले गए 25 रुपये की बरामदगी की गई है. गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम विकास कुमार, सत्यम सिंह और रोहित सिंह बताया जा रहा है. ये सभी लखनऊ के निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है.