लखनऊ:बाइक बोट घोटाले को लेकर कार्रवाई कर रही ईओडब्लू व यूपी एसटीएफ की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी के भाई सचिन और चचेरे भाई पवन भाटी सहित घोटाले में उजागर हुई गर्वित इनोवेशन कंपनी के डायरेक्टर करण पाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करण पाल पर 50,000 रुपये का इनाम था और काफी लंबे समय से फरार चल रहा था.
ईओडब्ल्यू व यूपी एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के हापुड चुंगी से 50,000 रुपये के इनामी करण पाल को गिरफ्तार किया है. वहीं नोएडा के नगला नैनसुख गांव से संजय भाटी के दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. बाइक बोट घोटाले में कंपनी गर्वित इनोवेशन के डायरेक्टर करणपाल की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है. कंपनी के बैंक खातों की जिम्मेदारी करण पाल के कंधों पर थी. लिहाजा करण पाल से घोटाले के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं.
बीते दिनों बरामद हुई थी 178 बाइक
बाइक बोट घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने बीते दिनों मेरठ जोन के 5 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईओडब्ल्यू की टीम ने 178 बाइक बरामद की गई थी. बता दें कि छापामारी के तहत मुजफ्फरनगर से 50, गाजियाबाद से 72, हापुड़ से 22, मेरठ से 21, बागपत से 13 बाइक बरामद की गई थी. बरामद की गई ज्यादातर बाइक गर्वित इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड हैं.