उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायल 112 पर मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में मुकदमा दर्ज

यूपी 112 पर कॉल करके केदारनाथ मंदिर को उड़ानें की धमकी के मामले में गुरुवार को लखनऊ में FIR दर्ज की गई. धमकी भरा यह कॉल बीते 22 दिसंबर को यूपी 112 मुख्यालय में 9936416481 नंबर से आया था. जहां कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम राज ध्रुव सिंह बताया.

डायल 112
डायल 112

By

Published : Jan 14, 2022, 6:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित डायल 112 में 22 दिसंबर को एक युवक ने कॉल कर केदार नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसे लेकर सुशांत गोल्फ सिटी में धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बीते 22 दिसंबर को यूपी 112 मुख्यालय में 9936416481 नंबर से एक युवक ने 10:35 पर कॉल की थी. कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम राज ध्रुव सिंह बताया. राज ध्रुव ने कॉल करते ही वो केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने वाला है. कॉल आते ही यूपी 112 मुख्यालय में हड़कंप मच गया.

मामले की जांच कर रहे सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र 22 दिसंबर 2021 को मिला था. इस मामले में 12 जनवरी को कॉल करने वाले राजध्रुव सिंह के खिलाफ 153A और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच चल रही है. जिस नंबर से कॉल की गई थी. उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस हुई थी. उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है.

इसे भी पढे़ं-कानपुर: झकरकटी बस स्टैंड को उड़ाने के लिए पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details