लखनऊ :सरोजनीनगर निवासी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) के प्रदेश अध्यक्ष मो. आलिम खान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी भरे काल आने से परेशान आलिम ने सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सरोजनीनगर के सत्यलोक कॉलोनी, बदाली खेड़ा निवासी मो. आलिम का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) में प्रदेश अध्यक्ष हैं. आलिम का आरोप है कि बीते 15 नवंबर की शाम से मोबाइल 81784 82870 के जरिए उन्हें बराबर धर्म के आधार पर जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज किया जा रहा है. आलिम का कहना है कि फोन करने वाला व्यक्ति खुद को हरियाणा, गुरुग्राम का गैंगस्टर बताता है.
भंडारा कराने पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज - Bhandara
सरोजनीनगर निवासी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) के प्रदेश अध्यक्ष मो. आलिम खान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी भरे काल आने से परेशान आलिम ने सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
आलिम ने बताया है कि बीते दिनों 1 जुलाई को उनकी गाड़ी में केमिकल डालकर लूट की घटना अंजाम दी गई थी. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बीते दिनों बड़े मंगल अवसर पर उन्होंने अपने ऑफिस के पास बरदानी मंदिर में भंडारा कराया था. इसके बाद से उनके साथ निरंतर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है. सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य (Sarojini Nagar police station in-charge Santosh Kumar Arya) ने बताया कि आलिंम खान की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया है. धमकी देने वालों का सुराग लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : नशे में धुत युवक ने दोस्त के पेट में चाकू घोंपा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश