उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर कोरोना का बढ़ा खतरा, दूसरे राज्यों से आने वालों पर रहेगी नजर - कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

होली पर पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. देश के कई राज्यों में संक्रमण फैलने को लेकर यूपी सरकार अलर्ट है. यहां होली पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश हैं.

यात्री ( फाइल)
यात्री ( फाइल)

By

Published : Mar 20, 2021, 7:42 AM IST

लखनऊः होली पर कोरोना वायरस बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. देश के कई राज्यों में संक्रमण फैलने को लेकर यूपी सरकार अलर्ट है. यहां होली पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी. ऐसे में आशा-एएनएम दस्तक अभियान के दौरान घर-घर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का ब्योरा भी जुटाएंगी.

होली पर कोरोना का बढ़ा खतरा.

कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर, हेल्थ टीम अलर्ट
राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर जहां एंटीजेन टेस्ट होंगे. वहीं बाजार, माल, मिठाई दुकान आदि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर फोकस टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी का ऑर्डर जनपदों में पहुंच गया है. इसमें दस्तक अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का घर-घर ब्योरा जुटाना भी है.

मार्च में लगातार बढ़े कोरोना मरीज
1 मार्च को 87 मरीज पाए गए. वहीं 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी. इससे पहले जनवरी में 24 घण्टे में ढाई सौ से ज्यादा केस मिले थे.

यह भी पढ़ेंः-लड़की पर तेजाब फेंकने वाले को आजीवन कारावास, 50 हजार जुर्माने की सजा

कोविड अस्पताल फिर अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने केजीएमयू, लोहिया संस्थान और पीजीआई के कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही कोविड अस्पतालों की संख्या घटा दी गई थी. उसमें सामान्य बीमारी से पीड़ितों का इलाज चालू कर दिया गया था. 31 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का इंतजाम था. मरीजों की संख्या बढ़ने से फिर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं. पीजीआई के कोविड अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर शुरू करना था, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है. यहां इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं पूर्व की तरह शुरू कर दी गई हैं. केजीएमयू और लोहिया में अतिरिक्त डॉक्टर-कर्मचारियों को लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details