लखनऊःबेरोजगार हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी की खबर है. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं को अमेरिका में ऑनलाइन फ्री ट्रेनिंग मिलेगी. व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग यूपी के हजारों युवाओं को विदेश में रोजगार हासिल करने के मौके मुहैया कराएगा. इसके लिए विभाग ने अब तक उत्तर प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के जरिए प्रशिक्षण जिला जाने की व्यवस्था की है. विभाग की मानें तो ट्रेनिंग के बाद युवाओं को मिलने वाले सर्टिफिकेट की मान्यता विश्व के कई देशों में है. इस देश के युवाओं को विदेश में जाकर नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे.
खुशखबरीः हजारों युवाओं को अमेरिका में फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग का मिलेगा मौका - अमेरिका में फ्री ट्रेनिंग
यूपी के लखनऊ में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग यूपी के हजारों युवाओं को विदेश में रोजगार हासिल करने के मौके मुहैया कराएगा. इसके लिए विभाग ने अब तक उत्तर प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के जरिए प्रशिक्षण जिला जाने की व्यवस्था की है.
डेवलप किया गया ऐप
विभाग के अधिकारियों के अनुसार कौशल विकास विभाग की ओर से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आभा ऐप को डेवलप किया गया है. इससे जुड़कर युवा अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं. ऐप में कई तरीके के स्वरोजगार से जुड़े वीडियो भी अपलोड किए गए हैं. जिससे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम भी युवाओं को काफी भा रही है. इसमें उद्योगों में अप्रेंटिस के रूप में काम करने वाले युवाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जा रहा है. वहीं कोविड-19 के दौरान प्रदेश में आये 38 लाख से अधिक श्रमिकों का भी कौशल विकास कार्यक्रम जारी है.