लखनऊ: शहर में रविवार को अन्य प्रदेशों से आए हुए मजदूरों और राहगीरों की भारी भीड़ नजर आई. सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में शहीद पथ के पास हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया.
लखनऊ: शहीद पथ पर पहुंचे हजारों मजदूर, SDM ने गंतव्य तक पहुंचाने में की मदद - लखनऊ की खबरें
राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के सातवे दिन दूसरे प्रदेशों से पहुंचे हजारों की संख्या में मजदूर सड़कों पर झुंड बनाकर इधर-उधर टहलते दिखे. एसडीएम और स्थानीय पुलिस ने सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की. साथ ही उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता की.
![लखनऊ: शहीद पथ पर पहुंचे हजारों मजदूर, SDM ने गंतव्य तक पहुंचाने में की मदद laborers reached martyr path](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6585525-404-6585525-1585481211235.jpg)
शहीद पथ पर पहुंचे हजारों मजदूर
सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. सभी के लिए खाने-पीने के प्रबंध के साथ-साथ उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की. इनमें से कुछ वाहन परिवहन विभाग से और कुछ शहीद पथ से जाने वाले सभी वाहनों को रुकवा कर मजदूरों और राहगीरों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में मदद की.