लखनऊःप्रदेश में बर्ड फ्लू को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. संभावित खतरे को देखते हुए करीब आठ हजार पक्षियों को मार दिया गया. प्रशासन की यह कार्रवाई उस जिले में हुई जहां पर बर्ड फ्लू फैलने का खतरा बना हुआ था. इसके पहले कानपुर के चिड़िया घर में दो पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुधन विभाग पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है.
लखनऊ: बर्ड फ्लू की भेंट चढ़ गए 8000 से अधिक पक्षी - लखनऊ न्यूज
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है. प्रशासन व पशुधन विभाग जिले भर से पक्षियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज रहा है. इस दौरान प्रदेश भर में संदिग्ध पाए जिलों से करीब 8000 से ज्यादा पक्षियों को मार दिया गया. बर्ड फ्लू से बचने के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी किया है.
बर्ड फ्लू की भेंट चढ़ गए 8000 से अधिक पक्षी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि कानपुर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, देवरिया लखीमपुर खीरी जनपदों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी और तुरंत सर्विलांस टीम लगा दी गई थी. उन्होंने बताया कि इन जनपदों से सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल की नेशनल हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेट्री भेजा गया, जहां पर बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पक्षियों को मार दिया गया.