यूपी में मिले कोरोना के 18,554 नए मरीज, लखनऊ में 3,643 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - corona active case in up
यूपी में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मरीज. गुरुवार को यूपी में मिले कोरोना के 18,554 नए मरीज.
यूपी में मिले कोरोना के 18,554 नए मरीज
By
Published : Jan 20, 2022, 10:46 PM IST
लखनऊ :प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 18,554 नए मामले मिले हैं. वहीं 19,328 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 10 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. यूपी में बीते 24 घंटे में 20,8,308 सैंपल की जांच की गई. बता दें कि बीते बुधवार को कोरोना के 17,776 नए मामले मिले थे, जबकि 20,532 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे.
यूपी में कोविड जांच का आंकड़ा
प्रदेश में 18,554 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 98,991 पहुंच गया है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. प्रदेश में अब तक कुल 1,59,45,27,710 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अब तक पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा 91,98,61,654 और दो डोज लेने वालों का आंकड़ा 66,87,05,588 है.
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत व दूसरी डोज के लोगों का 59.18 प्रतिशत है. वहीं प्रदेश भर में अब तक कुल 59,60,468 लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लगवाया है. बुधवार को यूपी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 लोगों को दी गई.
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.
लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
राजधानी में कोरोना का कहर जारी है, हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को लखनऊ में 3,643 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे. इसमें राजधानी में दूसरे राज्यों से आने वाले 197 यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि लखनऊ में 2,745 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. नए मरीज मिलने के बाद लखनऊ में कोविड के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 17,829 पहुंच गया है.