उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बुधवार को मिले कोरोना के 17,776 नए मरीज - यूपी में बढ़ रहे कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 17,776 नए मामले मिले हैं, जबकि 20,532 मरीज डिस्चार्ज किए गए.

यूपी में बुधवार को मिले कोरोना के 17,776 नए मरीज
यूपी में बुधवार को मिले कोरोना के 17,776 नए मरीज

By

Published : Jan 19, 2022, 10:42 PM IST

लखनऊ : यूपी में बुधवार को कोरोना के 17,776 नए मामले मिले हैं. जबकि 20,532 मरीज डिस्चार्ज किए गए. बता दें कि बीते मंगलवार कोरोना के 14,803 मरीज मिले थे. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 98,238 पहुंच गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 20,83,08 सैंपलों की जांच की गई. वहीं बीते सोमवार को कुल 2,16,152 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 15,622 मरीज संक्रमित मिले थे.

यूपी में कोविड जांच का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 96,97,35,63 सौंपलों की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 17,60,800 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. प्रदेश में अब तक कुल 1,59,45,27,710 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अब तक पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा 91,98,61,654 और दो डोज लेने वालों का आंकड़ा 66,87,05,588 है.

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत व दूसरी डोज के लोगों का 59.18 प्रतिशत है. वहीं प्रदेश भर में अब तक कुल 59,60,468 लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लगवाया है. बुधवार को यूपी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 लोगों को दी गई.

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.

इसे पढ़ें- UP Corona Update: बुधवार सुबह मिले 3,987 नए मरीज, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details