लखनऊ: विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं. वजह है कि इस बार कांग्रेस पार्टी दूसरे दलों से आए नेताओं के बजाय अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा अहमियत देगी. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने 270 से 280 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की है जिन पर दांव खेल सकती है. उनके नाम पर उम्मीदवारी की मुहर लगा सकती है, ऐसा इसलिए भी संभव है क्योंकि इस बार कांग्रेस पार्टी ने अकेले दम ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं है. लिहाजा, कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जो पार्टी की तरफ से मिलने की उम्मीद है.
पिछले कई सालों की तुलना में कांग्रेस पार्टी से जुड़े समर्पित कार्यकर्ता इस बार ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. आखिर खुश होंगे क्यों नहीं उनकी खुशी की वजह है कि इस बार उन्होंने पार्टी से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार पार्टी उन्हें मायूस नहीं करेगी. कार्यकर्ताओं को यकीन इसलिए और भी ज्यादा है क्योंकि पार्टी के तमाम नेता जो अब तक अमूमन हर बार पार्टी का टिकट लेकर चुनाव लड़ते रहे हैं इस बार उन्होंने पार्टी से और पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि जब टिकट पाने वाले नेता ही दूसरी पार्टियों में चले गए हैं तो पार्टी अब कम से कम अपने समर्पित कार्यकर्ताओं पर ध्यान देगी. उन्होंने पार्टी को जो समय दिया है उसका प्रतिफल उन्हें मिलेगा.
यह भी एक बड़ी वजह
कई नेताओं के कांग्रेस पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन करने से तो कार्यकर्ताओं में टिकट मिलने की उम्मीद जागी ही है दूसरी एक और बड़ी वजह इस बार कांग्रेस का किसी अन्य पार्टी से गठबंधन न करना भी है. जब किसी दल से गठबंधन नहीं, लिहाजा अन्य दल से बड़े नेताओं के आने की संभावना भी खत्म. ऐसे में सभी 403 विधानसभा सीटों पर पार्टी अपने ही प्रत्याशी उतारेगी, जिससे समर्पित कार्यकर्ता टिकट पाने में सफल हो सकते हैं.
महिलाओं की होगी चांदी
इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी जिन महिलाओं ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है उनकी चांदी जरूर हो जाएगी. वजह है कि प्रियंका गांधी ने सीधे तौर पर 40 फीसद टिकट महिलाओं के लिए ही आरक्षित कर दी हैं. ऐसे में 161 महिलाओं को तो टिकट मिलना ही है जिनमें कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं तमाम महिला नेता और कार्यकर्ता टिकट पाने में जरूर सफल हो जाएंगी. वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहीं समर्पित महिलाओं को इस बार पार्टी भी अहमियत जरूर देगी.