लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अक्सर मरीजों के इलाज, शिक्षकों और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठते रहते हैं. ईटीवी भारत की संवाददाता ने संस्थान के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट के साथ बातचीत की.
डॉक्टरों का केजीएमयू छोड़ कर जाना दुर्भाग्यपूर्ण: वीसी - Uttar pradesh news
लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल केजीएमयू है. जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर अक्सर बातें उठती रहती हैं. हमारी संवाददाता ने केजीएमयू के प्रोफेसर से इस मामले पर खास बातचीत की.
डॉक्टरों का केजीएमयू छोड़ कर जाना दुर्भाग्यपूर्ण:वीसी
केजीएमयू के वीसी ने कहा-
- यहां पर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सुपर स्पेशियलिटी के अलावा नर्सिंग और पैरा मेडिकल्स के कोर्स संचालित होते हैं.
- विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारू रुप से चल रहा है.
- मरीजों का इलाज करने के साथ ही यहां के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है.
- शिक्षकों के कुल 703 पद हैं जिसमें से 266 पद रिक्त हैं.
- चिकित्सकों के इस्तीफा देने का एक कारण क्षमता से दस गुना ज्यादा मरीजों का लोड होना हो सकता है.
केजीएमयू में सुपर स्पेशियलिटी विशेषज्ञ और प्रोफेसरों का संस्थान छोड़कर जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको बेहतर करने के लिए हम प्रयासरत हैं.
प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, वीसी, केजीएमयू