उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज की इस फैक्ट्री में दो महीने में 3 बार लगी आग, 4 मजदूरों की मौत - kannauj news hindi

कन्नौज जिले में हरदोई तिराहे के पास मौजूद अगरबत्ती फैक्ट्री लगी आग में झुलसे एक मजदूर की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई. जबकि, दो अन्य मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. आपको बता दें कि, बीते दो महीने में फैक्ट्री में तीन बार आग लग चुकी है. जिसमें अब तक कुल 4 मजदूरों की मौत हो चुकी है.

fire (concept image)
आग (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Jul 27, 2021, 11:46 AM IST

कन्नौज :जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई तिराहा स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग में झुलसे तीन मजदूरों में से एक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मजदूर की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. जबकि, दो अन्य मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि बीते दो माह में अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाले चार मजदूरों की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.


क्या है पूरा मामला


सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की हरदोई तिराहा के निकट मढ़हारपुर गांव जाने वाली सड़क पर एक अगरबत्ती फैक्ट्री है. बीते सोमवार को अगरबत्ती का बुरादा पिसने के दौरान तेज धमाका के साथ मशीन फट गई थी. जिससे फैक्ट्री में आग लग गई थी. फैक्ट्री में काम कर रहे मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी सोनू यादव, जीतू यादव व अवधेश दोहरे आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे. तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया था. जहां मंगलवार की तड़के इलाज के दौरान अवधेश दोहरे ने दम तोड़ दिया. अवधेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि कानपुर में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव को कन्नौज लाया जाएगा.


दो माह में आग से चार मजदूरों की गई जान


अगरबत्ती कारखाना में दो माह के भीतर तीन बार संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग चुकी है. पहली बार 23 मई को फैक्ट्री में आग लगी थी. जिसमें चार मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं 10 जून को फैक्ट्री में दोबारा आग लग गई थी. इस बार आग से कोई जनहानि नहीं हुई थी. जबकि, 26 जुलाई को तीसरी बार फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें तीन मजदूर झुलस गए थे. कानपुर में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. अब तक बीते दो माह में चार मजदूरों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें :फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर ठग रहे जालसाज, ऐसे फंसाते हैं बेरोजगारों को

ABOUT THE AUTHOR

...view details