कन्नौज :जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई तिराहा स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग में झुलसे तीन मजदूरों में से एक की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मजदूर की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. जबकि, दो अन्य मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि बीते दो माह में अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाले चार मजदूरों की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी अब्दुल बरी उर्फ राजू की हरदोई तिराहा के निकट मढ़हारपुर गांव जाने वाली सड़क पर एक अगरबत्ती फैक्ट्री है. बीते सोमवार को अगरबत्ती का बुरादा पिसने के दौरान तेज धमाका के साथ मशीन फट गई थी. जिससे फैक्ट्री में आग लग गई थी. फैक्ट्री में काम कर रहे मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी सोनू यादव, जीतू यादव व अवधेश दोहरे आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे. तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया था. जहां मंगलवार की तड़के इलाज के दौरान अवधेश दोहरे ने दम तोड़ दिया. अवधेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि कानपुर में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव को कन्नौज लाया जाएगा.