लखनऊ:कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरे देश में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसी क्रम में यूपी सरकार भी कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश भर में वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन का तीसरा चरण भी संपन्न हो गया. ड्राई रन के तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में स्थित कई सीएचसी केंद्रों पर ड्राई रन किया गया.
सरोजनी नगर सीएचसी केंद्र में संपन्न हुआ तीसरे चरण का ड्राई रन - तीसरे चरण का ड्राई रन संपन्न
राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा ड्राई रन संपन्न हो गया. सरोजनी नगर के सीएचसी केंद्र पर भी आज ड्राई रन किया गया.
सरोजिनी नगर सीएचसी केंद्र में संपन्न हुआ तीसरे चरण का ड्राई रन
सरोजनी नगर सीएचसी केंद्र पर भी आज वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. ड्राई रन के समय सरोजनी नगर सीएचसी का सीएमओ व जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. ड्राई रन के इस चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 60 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगाने के बाद उन लोगों को देखभाल करने के लिए आधे घंटे उपचार कक्ष में बैठाया गया. वैक्सीन पाने वाले वॉलिंटर की स्वास्थ्य जांच करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
Last Updated : Jan 11, 2021, 10:57 PM IST