उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-गोरखपुर में अक्टूबर से शुरू होगा को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल - भारत बायोटेक कंपनी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर है. भारत बायोटेक कंपनी की तरफ से स्वदेशी वैक्सीन बनाए जाने का काम चल रहा है. देश के तमाम शहरों में इसका प्रथम और द्वितीय चरण का ट्रायल किया गया है. अब इसके तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को लखनऊ और गोरखपुर में भी करने का फैसला किया गया है, जो अब अक्टूबर में शुरू होगा.

co vaccine trial in uttar pradesh
अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Sep 24, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस को हराने के लिए हैदराबाद की प्रसिद्ध कंपनी भारत बायोटेक द्वारा तैयार की जा रही को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल लखनऊ और गोरखपुर में अक्टूबर महीने से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अनुमति दिए जाने के बाद अब भारत बायोटेक अपनी इस वैक्सीन का ट्रायल अक्टूबर महीने में शुरू करेगी.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनाई जा रही को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल लखनऊ के पीजीआई और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किया जाना है. इसको लेकर कंपनी की तरफ से उत्तर प्रदेश शासन से ट्रायल के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और इसे शुरू करने की अनुमति मांगी गई थी, जिसे बुधवार को दिया गया था.

अब कंपनी के स्तर पर हुई बातचीत के बाद यह बात सामने आई है कि अक्टूबर महीने में लखनऊ और गोरखपुर में इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा. इसके लिए जो वॉलिंटियर ट्रायल में शामिल होंगे, उनसे अनुमति ली जाएगी और ट्रायल के बाद कोरोना वायरस को हराने को लेकर को-वैक्सीन बनाने में बड़ी मदद मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें:यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 4674 नए संक्रमित, रिकवरी रेट पहुंचा 82.19 फीसद

हैदराबाद की प्रसिद्ध भारत बायोटेक कंपनी की तरफ से कोरोना वायरस को हराने के लिए बनाई जा रही को-वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल लखनऊ और गोरखपुर के वॉलिंटियर पर किया जाएगा. कंपनी द्वारा जिन लोगों पर यह तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल किया जाना है, सम्बन्धित व्यक्ति की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी. अनुमति लेने और पूरी प्रक्रिया के बाद क्लीनिकल ट्रायल पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details