लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में दोनों टीमें आज होने वाले वनडे मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी. राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में टीम इंडिया और कप्तान मिताली राज दोनों पर आज के मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज में मेहमान टीम पर बढ़त बनाने का दबाव होगा.
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम भी मेजबान टीम पर जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें कि दोनों टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं. सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था. पहले वनडे में टीम इंडिया की गेंदबाजी नहीं चल सकी थी, जबकि दूसरे मैच टीम इंडिया ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में शानदार दम दिखाया था. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी. आज एक तरफ दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया जोश से भरपूर है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम जी पिछले मैच की हार का बदला लेने के लिए बेताब है.
आज के मैच से पहले कप्तान मिताली राज और उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ अनुभवी स्मृति मंधाना के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी ने भी नेट पर काफी देर तक पसीना बहाया.