उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे में आज - दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों की निगाह जीत पर होगी.

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे
भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे

By

Published : Mar 12, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:02 AM IST

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में दोनों टीमें आज होने वाले वनडे मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी. राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में टीम इंडिया और कप्तान मिताली राज दोनों पर आज के मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज में मेहमान टीम पर बढ़त बनाने का दबाव होगा.

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम भी मेजबान टीम पर जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें कि दोनों टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं. सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था. पहले वनडे में टीम इंडिया की गेंदबाजी नहीं चल सकी थी, जबकि दूसरे मैच टीम इंडिया ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में शानदार दम दिखाया था. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी. आज एक तरफ दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया जोश से भरपूर है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम जी पिछले मैच की हार का बदला लेने के लिए बेताब है.

आज के मैच से पहले कप्तान मिताली राज और उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ अनुभवी स्मृति मंधाना के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी ने भी नेट पर काफी देर तक पसीना बहाया.

आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा और मोनिका पटेल.

दक्षिण अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फाये ट्यूनिक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेदिन डि क्लर्क, लारा गुडाल, टुमी सेखुखुने.


टॉस की होगी निर्णायक भूमिका
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस की भूमिका अहम मानी जा रही है. क्योंकि इस ग्राउंड पर खेले गए दोनों एकदिवसीय मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता था. ऐसे में आज भी टॉस जीतने वाली टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है. अभी तक देखा गया है कि, सुबह के समय पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित नहीं हो रही है. जिसके चलते टॉज जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रही है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details