लखनऊः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान ने प्रवेश की तीसरी सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि इस बार आईटीआई में प्रवेश क्षमता के मुकाबले 2 गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. निजी संस्थानों में प्रवेश के प्रति अभ्यर्थियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.
एक तिहाई अभ्यार्थियों ने ही किए आवेदन
इस बार कुल सीटों के मुकाबले एक तिहाई अभ्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश सूची तैयार की गई है. राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के साथ ही तीसरी सूची जारी की गई है. प्रवेश के लिए तिथि 6 नवंबर निर्धारित की है. ब्लॉक और तहसील स्तर पर 25 फीसदी आरक्षण दिया गया है. राजधानी समेत प्रदेश के 305 सरकारी और 2939 निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 4.83 लाख आवेदन आए हैं. उन्होंने बताया कि समय पर प्रवेश न लेने वालों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा.