उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आईटीआई में प्रवेश के लिए तीसरी सूची जारी - कोरोना से लेट हुआ रिजल्ट

यूपी में आईटीआई की तीसरी सूची जारी कर दी गई है. पहली दो सूचियों में चयनित छात्रों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. इस बार आईटीआई में प्रवेश क्षमता के मुकाबले 2 गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

आईटीआई की लिस्ट जारी.
आईटीआई की लिस्ट जारी.

By

Published : Nov 4, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान ने प्रवेश की तीसरी सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि इस बार आईटीआई में प्रवेश क्षमता के मुकाबले 2 गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. निजी संस्थानों में प्रवेश के प्रति अभ्यर्थियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.

एक तिहाई अभ्यार्थियों ने ही किए आवेदन
इस बार कुल सीटों के मुकाबले एक तिहाई अभ्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश सूची तैयार की गई है. राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के साथ ही तीसरी सूची जारी की गई है. प्रवेश के लिए तिथि 6 नवंबर निर्धारित की है. ब्लॉक और तहसील स्तर पर 25 फीसदी आरक्षण दिया गया है. राजधानी समेत प्रदेश के 305 सरकारी और 2939 निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 4.83 लाख आवेदन आए हैं. उन्होंने बताया कि समय पर प्रवेश न लेने वालों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा.

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ध्यान
एससी तिवारी ने बताया कि पहले से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो गई है. राजधानी के अलीगंज और चारबाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कक्षाएं शुरू हो गई हैं. चारबाग के प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने बताया कि सभी ट्रेडों में शारीरिक दूरी के साथ पढ़ाई चल रही है. अलीगंज के अनुदेशक ओम तिवारी ने बताया कि सेनिटाइजर और मास्क के साथ विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है. मेरिट सूची और अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट (scvtup.in) पर विजिट करें.

आंकड़ों से एक नजर में जानें सब कुछ

  • प्रदेश में सरकारी आईटीआई- 305
  • निजी आईटीआई- 2939
  • सरकारी में प्रवेश क्षमता- 1,20575
  • निजी में प्रवेश क्षमता- 3,71732
  • प्रशिक्षण की ट्रेड- 67
  • प्रवेश के लिए आवेदन- 4,83143
  • केवल सरकारी के लिए- 2,78266
  • केवल निजी के लिए- 1,34080
  • सरकारी व निजी दोनों के लिए- 1,01447

ABOUT THE AUTHOR

...view details