उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की हाईटेक पुलिस की 'तीसरी आंख' पर डाका, जानिए क्या है कहानी

राजधानी की हाईटेक पुलिस को चोरों ने बड़ी चुनौती दे डाली है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शहरभर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरी गए सीसटीवी कैमरों की कीमत करीब 6.50 लाख रुपये बताई गई है.

c
c

By

Published : Dec 26, 2022, 11:11 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अपराधियों व ट्रैफिक वायलेशन करने वालों पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए हैं. इस संदर्भ में टेक्नोसिस सिक्योरिटी सर्विस के मैनेजर अंकित शर्मा (Ankit Sharma, Manager, Technosys Security Services) ने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें, राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के आईटीएमएस के तहत बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे व अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. इनकी मदद से लखनऊ पुलिस शहर पर आने-जाने वालों पर निगरानी के साथ आपराधिक घटनाओं का खुलासा करती है. बहरहाल लखनऊ की हाईटेक पुलिस की यह तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) चोर निकाल ले गए हैं.

टेक्नोसिस सिक्योरिटी सर्विस के मैनेजर अंकित शर्मा (Ankit Sharma, Manager, Technosys Security Services) के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगाए गए हैं. इसी के तहत मुंशी पुलिया चौराहे (Munshi Pulia Square) से सेक्टर 25 के बीच बड़ी संख्या में कैमरे लगाए गए थे. 24 दिसंबर 2022 की रात मुंशी पुलिया से सेक्टर 25 के बीच लगाए गए कैमरे चोरी हो गए हैं. सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) के साथ कैमरे में लगने वाली बैटरियां व अन्य उपकरण भी चोरी हो गए हैं. इनकी कीमत छह लाख रुपये से अधिक है.


बता दें, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगाए गए हैं. आईटीएमएस के तहत शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए व ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से जहां एक ओर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (Violation of traffic rules) करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान किए जाते हैं तो वहीं दूसरी और किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संबंधित घटना के संदर्भ में वीडियो भी उपलब्ध होते हैं. ऐसे में जब यह सीसीटीवी कैमरे शहर की यातायात को बेहतर बनाने व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. इसी बीच मुंशी पुलिया से सेक्टर 25 के बीच लगे कैमरों के उपकरण चोरी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय की कर्मोदय योजना में 30 छात्र चयनित, मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details