लखनऊ: प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में खाली करीब 5000 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. प्रदेश में चल रही 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की यह तीसरी काउंसलिंग की सूची है. सूची में अभ्यर्थियों के नाम के साथ आवंटित जिले के बारे में सूचना दी गई है. अभ्यर्थियों को 28 और 29 जून को संबंधित जिलों में होने वाली काउंसलिंग में शामिल होना होगा.
तीसरे चरण की काउंसलिंग पर उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश में चल रही इस 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया को लेकर लगातार अभ्यर्थी सरकार को घेरने में लगे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक पुरानी काउंसलिंग की आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो पाया. ऐसे में अगले चरण की काउंसलिंग शुरू करना गलत है. उधर, एक वर्ग ऐसा भी है जो अतिरिक्त रिक्त पदों को शामिल करके नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहा है.
सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, 28 और 29 को होगी काउंसलिंग - teachers recruitment in primary schools
उत्तर प्रदेश में चल रही 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग सूची जारी कर दी गई है. सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 28 और 29 जून को संबंधित जिलों में होने वाली काउंसलिंग में शामिल होना होगा.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड: 1 से 12 तक के बच्चों को संस्कृत पढ़ना होगा अनिवार्य
यह आपत्ति उठा रहे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन के समय हुई मामूली त्रुटियों के चलते उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. जबकि, वह इस भर्ती के लिए आवश्यक सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि उनके आवेदनों में सुधार कर दोबारा से प्रक्रिया में शामिल किया जाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि पुनर्मूल्यांकन में 103 लोग उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका रिजल्ट याचिका 6420 /2019 नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी बनाम अन्य के आदेश के आधार पर रिजल्ट घोषित हुआ. इसमें कहा गया था रिजल्ट देने के 4 सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र दिया जाना चाहिए जो कि अभी तक नहीं मिला. जबकि रिजल्ट 18 सितंबर 2020 को आया था. सरकार ने इसमें खुद हलफनामा भी दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.