लखनऊः जिले के पीजीआई थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है. चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस उनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. 1 महीने के अंदर चोर दर्जनों घरों से ज्यादा घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. बेखौफ चोरों के दहशत से लोग परेशान हैं.
लखनऊः बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर व नकदी चोरी - लखनऊ क्राइम न्यूज
यूपी की राजधानी लखनऊ की पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना के सेक्टर-8 ए में चोरों ने बन्द घर से लाखों रुपये के जेवरात व हजारों रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![लखनऊः बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर व नकदी चोरी चोरी के बाद बिखरा सामान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:18:26:1600962506-up-luc-01-chori-vis3-720-24092020211125-2409f-1600962085-356.jpg)
रीना वर्मा पत्नी स्वर्गीय संदीप कुमार अपने दो बच्चों के साथ वृंदावन योजना के सेक्टर 8 ए/31 में रहती हैं. उनके पती का कई वर्ष पहले देहांत हो चुका था. पुलिस के मुताबिक रीना अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके आलमबाग गई हुई थी.
गुरुवार की सुबह घर वापस आने पर देखा कि सभी कमरो के ताले टूटे हुए व सभी अलमारी मे रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. पीड़िता के मुताबिक चोर घर में रखे करीब 4 लाख रुपये के जेवरात व 85 हजार रुपये की नगदी पार कर दी. पीजीआई इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.