उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात उड़ाए - लखनऊ की न्यूज़

बेखौफ चोरों ने लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित रौतापुर गांव में शुक्रवार रात एक किसान के घर में घुसकर चोरी की. चोर घर में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान चुराकर फरार हो गए.

चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात उड़ाए
चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात उड़ाए

By

Published : May 16, 2021, 4:20 PM IST

लखनऊ:बेखौफ बदमाशों ने राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में शुक्रवार रात एक किसान के घर में घुसकर चोरी की. इस दौरान चोरों ने घर में रखे नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला

लखनऊ के बंथरा क्षेत्र के ग्राम रौतापुर मजरा नारायणपुर निवासी किसान शिवबालक मौर्य के मुताबिक वो शुक्रवार को अपने भाई विश्वनाथ मौर्य के लड़के सुधीर मौर्य की बारात में गए थे. इस दौरान घर पर शिवबालक की पत्नी और बेटी मौजूद थीं. रात करीब 12:00 बजे के बाद घर के पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए चोरों ने घर की आलमारी और बख्से तोड़कर उसमें रखे करीब 5 लाख रुपए कीमत के जेवरात और 35 हजार रुपये नगदी लेकर चंपत हो गए. सुबह जब शिवबालक की पत्नी की आंख खुली तो घर के अंदर रखी आलमारी और बक्शों के ताले टूटे देखकर उसके होश उड़ गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद लौट गई.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

पीड़ित की तहरीर पर बंथरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details