लखनऊःराजधानी में भले ही पुलिस सड़कों पर खड़े होकर अपराध पर नियंत्रण के दावे कर रही हो, लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं. अब बेखौफ हो चुके बदमाशों ने मंगलवार को बैंक के सामने खड़ी स्कूटी के डिग्गी से तीन लाख रुपये उड़ाकर रफूचक्कर हो गए हैं. पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
स्कूटी खड़ी कर खरीदारी करने गया था युवक
चौक इलाके में रहने वाला जाफर मेंहदी केनरा बैंक चौक शाखा में अपनी स्कूटी से तीन लाख रुपये निकलने आया हुआ था. जाफर मेहंदी ने बैंक से रकम निकाली और पर्स में रखकर स्कूटी की डिग्गी में रख दिया. इसके बाद जाफर ने स्कूटी खड़ी करके देवीदास जनरल स्टोर खरीददारी करने चला गया. इसी दौरान बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर गाड़ी की डिग्गी में रखे तीन लाख रुपये लेकर रफ्फूचक्कर हो गए. पीड़ित ने इस बात की जानकारी लगते ही स्थानीय थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.