उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR - लखनऊ क्राइम न्यूज

लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में बेखौफ चोरों ने बीते दिनों एक प्रॉपर्टी डीलर के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में चार दिन बाद भी पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज कर पायी है.

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान.
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान.

By

Published : May 7, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊः सरोजनीनगर इलाके में बेखौफ चोरों ने बीते दिनों एक प्रॉपर्टी डीलर के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और हजारों रुपये का सामान पार कर दिया. बाद में जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो अब तक मामले की रिपोर्ट दर्ज की और न ही चोरों का कोई सुराग लगा सकी है.

मूल रूप से गाजीपुर जिले के हंसराज पुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर साधू भाई सरोजनीनगर से बिजनौर स्थित कंकड़ कुआं मोहल्ले में काफी दिनों से मकान बनाकर परिवार सहित रहता है. साधू भाई के मुताबिक बीती 22 अप्रैल को वह मकान में ताला बंद कर पूरे परिवार सहित अपने पैतृक गांव गया था. तीन मई को पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद जब वह सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित घर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें-ऐसी क्या जरूरत पड़ी जो प्रेमी की चौखट पर प्रेमिका अड़ी

साधू भाई की मानें तो मकान के अंदर चारों कमरों और अलमारी व अटैची के ताले टूटे होने के साथ ही उनके अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. जबकि अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपये के कीमती गहने और लगभग 30 हजार रुपये कीमत का अन्य सामान गायब मिला. उन्होंने आनन-फानन में वारदात की सूचना पुलिस को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भी आज तक मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज की. उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही चोरों का सुराग लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details