लखनऊः सरोजनीनगर इलाके में बेखौफ चोरों ने बीते दिनों एक प्रॉपर्टी डीलर के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और हजारों रुपये का सामान पार कर दिया. बाद में जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो अब तक मामले की रिपोर्ट दर्ज की और न ही चोरों का कोई सुराग लगा सकी है.
मूल रूप से गाजीपुर जिले के हंसराज पुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर साधू भाई सरोजनीनगर से बिजनौर स्थित कंकड़ कुआं मोहल्ले में काफी दिनों से मकान बनाकर परिवार सहित रहता है. साधू भाई के मुताबिक बीती 22 अप्रैल को वह मकान में ताला बंद कर पूरे परिवार सहित अपने पैतृक गांव गया था. तीन मई को पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद जब वह सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित घर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.