उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाई लाखों की नकदी और जेवरात, एक संदिग्ध गिरफ्तार - लखनऊ में लाखों की चोरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में चोर व्यापारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

theft in home
घर में चोरी

By

Published : Apr 20, 2020, 8:14 AM IST

लखनऊ: राजधानी में रविवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल रहा. बुध्देश्वर चौराहे के पास व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात लेकर भाग गए. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी खंगालने पर दो चोरों की तस्वीर मिली है.

बंद दुकान में हुई चोरी
मोहान रोड बुद्धेश्वर निवासी अनिल कश्यप मकान के बेसमेंट में नारायण लोहा भंडार के नाम से दुुकान चलाता है. देश में लॉकडाउन लगने के कारण वह दुकान बंद करके अपने गांव काकोरी चला गया था. इस बीच रविवार को व्यापारी अनिल कश्यप का साला जब घर आया तो उसने देखा कि दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है, जिसकी जानकारी उसने परिवार वालों को दी.

संदिग्ध युवक हिरासत में
व्यापारी अनिल कश्यप ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर तकरीबन 75 हजार की नकदी समेत लैपटॉप और 1 लाख के जेवरात चोरी किए हैं. साथ ही उनके चचेरे भाई रामू कश्यप के मकान के पीछे लगे ग्रील काटकर 1 लाख की नकदी, एलईडी टीवी और 1 लाख के जेवरात लेकर फरार हुए हैं. वहीं एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details