लखनऊःराजधानी में शनिवार रात को चोरों ने पांच घरों से नकदी और लाखों का जेवर पार कर दिया. सुबह पीड़ितों को घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
मलिहाबाद के गुलालखेडा गांव निवासी अशोक कुमार और भाई अखिलेश सिलाई का काम करते हैं. अशोक ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से 3500 रुपए की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए.
अखिलेश के घर से चोरों ने सात हजार रुपए समेत सोने का लॉकेट चुरा लिया. अशोक के पड़ोस में रहने वाले शराब ठेके के सेल्समैन सुशील और बाहर काम करने वाले सुशील के भाई रामचन्द्र के घर से भी चोरों ने हजारों की नकदी और लाखों के जेवर पार कर दिए. एक अन्य पड़ोसी नीरज के घर में भी चोरों ने हाथ साफ किया.
उधर,गौंदा मौज्जमनगर गांव निवासी रामदेवी के घर से 8500 रुपए की नकदी और करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी चले गए. इलाकाई लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है, इस वजह से चोरों के हौंसले बुलंद है. यह भी आरोप लगाया कि अक्सर इंस्पेक्टर मलिहाबाद का सीयूजी नंबर नहीं उठता है. वहीं, क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि सुशील कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों को तलाशा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप