लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लोगों की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. कई अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं. मामला राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम का है. जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी सहित नकदी चुरा ले गए.
घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान और नगदी.