लखनऊ:राजधानी में चोरों में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. आए दिन लूट, चोरी, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है, जिसमें नकदी सहित लाखों की चोरी हुई है.
लखनऊ: घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी और सोने चांदी के जेवरात उड़ा ले गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गया था.
राजधानी लखनऊ में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लूट और चोरी चैन स्नैचिंग ऐसी घटनाएं आए दिन राजधानी लखनऊ में घट रही है. हालांकि लखनऊ पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संजीदगी बरत रही है, लेकिन अभी भी घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्व शायद पुलिस से डर नहीं रहे हैं. राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी जुगौली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था और घर में ताला लगाकर घर को बंद करके गया था, जिसकी चाबी पड़ोस के घर में देकर गया था. पीड़ित को फोन पर सूचना मिली कि रात में उसके घर से ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों का सामान चोरी हुआ है. मौके पर पीड़ित ने पहुंच कर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें:-सीएम योगी का एलान, कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये के साथ दिया जाएगा आवास
वह अपनी बहन के यहां सीतापुर गए हुए थे और घर में ताला मार कर पड़ोस में चाबी देकर चले गए. घर आकर पता चला के चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित का कहना है 25000 नकदी सहित घर के जेवरात चोर चोरी करके ले गए हैं.
-अभिषेक पाठक,पीड़ित