लखनऊ : रेलवे प्रशासन लगातार ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव कर रहा है. अब तक दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा चुका है. अब दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन महत्वपूर्ण ट्रेन गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल के दिनों में बदलाव करने जा रहा है. जबकि गोरखपुर से पनवेल जाने के लिए भी विशेष ट्रेन सप्ताह में अब चार दिन के स्थान पर पांच दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. अप्रैल 2021 से यह व्यवस्था लागू होगी. रेलवे ने इन ट्रेनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड (एआरपी) के दिनों में परिवर्तन करने का आदेश दिया है. जिस तरह से रेलवे समयसारिणी में बदलाव कर रहा है उससे ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे अगले साल अप्रैल तक नियमित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने पर विचार नहीं कर रहा है.
इन ट्रेनों के समय में बदलाव की तैयारी कर रहा रेलवे - गोरखपुर पनवेल ट्रेन
रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है तो कुछ के समय में बदलाव की तैयारी कर रहा है. ऐसी ही गोरखपुर से चलने वाली दो ट्रेनें हैं, जिनके समय में बदलाव की तैयारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...
मंगलवार की जगह बुधवार को संचालित होगी यह ट्रेन
गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वर्तमान में सप्ताह में सिर्फ मंगलवार को संचालित होती है. अब 14 अप्रैल से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी. गोरखपुर से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर बादशाहनगर से 11:04 बजे छूटकर रात 10:50 बजे इटारसी, सुबह चार बजे नागपुर होते हुए दोपहर 1:40 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 15 अप्रैल से सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल रविवार सुबह 7:20 की जगह सिकंदराबाद से रात गुरुवार रात 9:35 बजे रवाना होगी. इसके चलते ट्रेन रविवार शाम 5:05 के स्थान पर शुक्रवार सुबह 6:20 बजे नागपुर पहुंचकर 6:30 बजे रवाना होगी. इटारसी से ट्रेन सुबह 11:55 बजे छूटकर ऐशबाग रात 12:58 और बादशाहनगर से रात 1:20 बजे चलकर सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.
4 दिन की जगह पांच दिन संचालित होगी यह ट्रेन
गोरखपुर-पनवेल ट्रेन वर्तमान में मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को संचालित होती है. 10 अप्रैल से ये ट्रेन हर रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को पांच दिन गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी. लखनऊ से दोपहर 2:20 की जगह 2:05 बजे रवाना होकर रात 2:40 बजे इटारसी से होते हुए दोपहर 2:50 बजे पनवेल पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में पनवेल-गोरखपुर स्पेशल अभी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को लखनऊ को रवाना होती है. यह ट्रेन 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को पनवेल से शाम 5:50 की जगह दोपहर 3:50 बजे रवाना हो जाएगी. इटारसी से ये ट्रेन 3:40 बजे चलेगी. पनवेल-गोरखपुर ट्रेन लखनऊ से शाम 7:30 बजे के स्थान पर 3:45 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी.
TAGGED:
गोरखपुर पनवेल ट्रेन