उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ की भीड़ को राहत देंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, इस माह के आखिर तक होगा संचालन, पढ़िए डिटेल - भारतीय रेलवे

दीपावली की वापसी भीड़ के अलावा छठ पूजा पर घर गए लोगों की भीड़ भी ट्रेनों में आगामी दिनों में बढ़ेगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों (railway chhath puja extra train) के संचालन का फैसला लिया है.

दीपावली
दीपावली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:37 PM IST

लखनऊ :रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष ट्रेनें चलाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी राहत मिलेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन डिब्रूगढ़ से 13 से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को और गोरखपुर से 15 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करना होगा. 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ़ से शाम 19.55 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 20.50 बजे, नाहरकटीया से 21.26 बजे, सिमालूगुड़ी से 22.28 बजे, मरियानी से 23.20 बजे दूसरे दिन फरकाटिंग से 00.20 बजे, दिमापुर से 01.50 बजे, डिफू से 02.27 बजे, लमडिंग से 03.40 बजे, होजाई से 04.28 बजे, जागीरोड से 05.26 बजे, गुवाहाटी से 07.05 बजे, गोलपारा से 09.02 बजे, न्यू बोगाईगांव से 10.35 बजे, कोकराझार से 11.07 बजे, न्यू कूचविहार से 12.27 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 15.05 बजे किशनगंज से 16.32 बजे, कटिहार से 18.50 बजे, बरौनी से 22.10 बजे, समस्तीपुर से 23.05 बजे तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.20 बजे, छपरा से 02.55 बजे, सीवान से 04.02 बजे और देवरिया सदर से 05.20 बजे छूटकर 07.30 बजे गोरखरपुर पहुंचेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से दोपहर 15.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.05 बजे, सीवान से 17.05 बजे, छपरा से 18.35 बजे, हाजीपुर से 20.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.05 बजे, समस्तीपुर से 22.10 बजे, बरौनी से 23.10 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 02.10 बजे, किशनगंज से 03.27 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी 05.35 बजे, न्यू कूचविहार से 07.42 बजे, कोकराझार से 09.06 बजे, न्यू बोगाईगांव 10.26 बजे, गोलपारा से 12.42 बजे, गुवाहाटी से 15.10 बजे, जागी रोड से 16.37 बजे, होजाई से 17.40 बजे, लमडिंग से 18.30 बजे, डिफू से 19.02 बजे, दिमापुर से 19.37 बजे फरकाटिंग से 22.00 बजे, मरियानी से 22.42 बजे, सिमालूगुड़ी 23.52 बजे, तीसरे दिन नाहरकटीया से 01.17 बजे और न्यू तिनसुकिया से 02.02 बजे छूटकर 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो और जीएसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

12 फेरों के लिए राजगीर- आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन :रेलयात्रियों के सुविधाजनक आगमन और भीड़भाड़ के लिए रेलवे ने राजगीर- आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर के बीच त्यौहार स्पेशल ट्रेन 02365/02366 चलाने का निर्णय लिया है. 02365 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को राजगीर से रात आठ बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 02366 आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 07.10 बजे राजगीर पहुंचेगी. शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में बिहार शरीफ जंक्शन, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें :कोहरे के कारण मार्च तक निरस्त रहेंगी ये 25 ट्रेनें, 14 ट्रेनों का इन तारीखों पर नहीं होगा संचालन, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details