हैदराबादः सपा ने अपनी नई सूची जारी कर दी है. इसमें पूर्वांचल के विनय शंकर तिवारी को चिल्लूपुर से टिकट थमाया गया है. पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की दौलत की बात की जाए तो इस वक्त वह इस मामले में यूपी के दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं. चलिए जानते हैं यूपी के टॉप टेन धन कुबेर विधायकों के बारे में.
2017 के चुनाव के बाद यूपी इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा के 396 विधायकों के वित्तीय, आपराधिक व अन्य विवरणों का विश्लेषण करते हुए एक सूची जारी की थी. इसमें यूपी के दस सबसे अमीर विधायकों के बारे में जानकारी दी गई थी. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
- शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली
इस सूची में मुबारकपुर से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सबसे अमीर विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 118 करोड़ रुपए आंकी गई थी. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. शाह आलम आजमगढ़ के मुबारकपुर से दो बार विधायक रहे हैं. वह बसपा के विधानमंडल के नेता भी रहे हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले उन्होंने बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. - विनय शंकर दूसरे सबसे बड़े धन कुबेर
चिल्लूपुर से बसपा के टिकट से 2017 में चुनाव लड़े विनय शंकर तिवारी दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वांचल के सबसे बड़े ब्राह्मण चेहरे विनय शंकर तिवारी के पास 67 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनकी लाइफ स्टाइल शान-ओ-शौकत भरी है.
- यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक रानी पक्षालिका सिंह
बाह की भाजपा विधायक पक्षालिका सिंह का परिवार कभी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का बेहद करीबी हुआ करता था. 2017 के चुनाव में इस परिवार ने भाजपा का दामन थाम लिया. रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की यह विधायक यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक है. साथ ही टॉप टेन अमीर विधायकों की सूची में उनका नंबर तीसरा है. उनके पास 58 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति और नकदी है. रानी पक्षलिका सिंह भदावर रियासत की रानी हैं. यह इलाका आगरा के पास चंबल घाटी में है. उन्हें बीहड़ की रानी भी कहा जाता है.
- नंद गोपाल गुप्ता नंदी चौथे नंबर पर
इलाहाबाद दक्षिणी सीट से विधायक और भाजपा के कद्दावर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अमीर विधायकों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके पास 57 करोड़ की कुल संपदा है. - अजय प्रताप सिंह के पास भी अकूत दौलत
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से अजय प्रताप सिंह को टिकट थमाया है. बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया गोंडा जिले की कर्नलगंज सीट से 2017 में जीते थे. रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार वह 49 करोड़ की धन संपदा के साथ यूपी के अमीर विधायकों की सूची में पांचवे नंबर पर रहे थे. कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया बरगदी कोट करनैलगंज के कुंवर कन्हैया कहे जाते हैं. इनको राजनीति विरासत में मिली है. इनके पिता श्री मदन मोहन सिंह 1967 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीते थे.
- सुचिस्मिता मौर्य छठवें नंबर पर
मिर्जापुर की मझवां सीट से बीजेपी विधायक सुचिस्मिता मौर्य अकूत दौलत के मामले में छठवें नंबर पर हैं. उनके पास 46 करोड़ रुपए की संपत्ति और वाहन आदि हैं.
- ओम कुमार भी धनबली
बिजनौर की नहटौर सुरक्षित सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से विधायक ओम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाकर दोबारा से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर ओम कुमार दो बार विधायक चुने गए हैं. इसके पहले वह 2012 में बीएसपी से चुनाव जीता था. अमीर विधायकों की सूची में वह सातवें नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 43 करोड़ रुपए आंकी गई है.