लखनऊ: नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है.
शासन के नियुक्ति विभाग की ओर से मंगलवार की शाम यह आदेश जारी कर दिया गया है. प्रमुख सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी की ओर से आदेश जारी करके इन अफसरों की प्रोन्नति पर मुहर लगा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन
इन्हें मिला प्रमोशन
शुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंद, एसराज लिंगम, विवेक, वैभव श्रीवास्तव , अजीत कुमार, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडे, रमाशंकर मौर्य, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह, रामकेवल, अनिल कुमार तृतीय, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, राजेश प्रकाश, संगीता सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा और अनिल कुमार.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप