इन ट्रेनों के कोच में हुए बदलाव, रिजर्वेशन कराने से पहले जान लीजिए - ट्रेन कोच
कई ट्रेनों के कोच यानी रेक संरचना में बदलाव किए गए हैं. अगर आप रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं तो जरा इन ट्रेनों के बारे में जान लीजिए.
कई ट्रेनों की रेक संरचना में रेलवे ने किया परिवर्तन
लखनऊः रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस गाड़ियों के कोच में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन करने का फैसला लिया है.
- 12559/12560, 12581/12582 व 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस की रेक संरचना में अस्थाई रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाए जाएंगे.
- 12559, 12581, 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में एक जुलाई से बनारस से और 12560, 12582, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में दो जुलाई से नई दिल्ली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच व एलएसएलआरडी का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे.
- 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस की रेक संरचना में अस्थाई रूप से लगाए जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच को अब स्थाई रूप से लगाया जाएगा.
- 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में छह जुलाई से गोरखपुर से और 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में आठ जुलाई से बांद्रा से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच स्थाई रूप से लगेंगे.
- 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से लगाए जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच अब स्थाई रूप से लगाया जाएगा.
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में एक जुलाई से गोरखपुर से और 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो जुलाई से पनवेल से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगेंगे.
- 12571/12572, 12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से लगाए जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच अब स्थाई रूप से लगाया जाएगा.
- 12571 गोरखपुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस में एक जुलाई से गोरखपुर से और 12572 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो जुलाई से आनन्दविहार से और 12595 गोरखपुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस में चार जुलाई से गोरखपुर से और 12596 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में पांच जुलाई से आनन्दविहार से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे.
- 15013/15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच अब स्थाई रूप से लगाया जाएगा.
- 15013 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस में एक जुलाई से काठगोदाम से और 15014 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस में तीन जुलाई से जैसलमेर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 17 कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे.
- 15073/15074, 15075/15076 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर रेक संरचना में अस्थाई रूप से लगाए जा रहे साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच अब स्थाई रूप से लगाए जाएंगे.
- 15073 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस में एक जुलाई से टनकपुर से और 15074 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दो जुलाई से सिंगरौली से और 15075 टनकपुर-सिंगरौली में दो जुलाई से टनकपुर व 15076 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में तीन जुलाई से सिंगरौली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एसजीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच स्थाई रूप से लगेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप