उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण मार्च तक निरस्त रहेंगी ये 25 ट्रेनें, 14 ट्रेनों का इन तारीखों पर नहीं होगा संचालन, देखें लिस्ट - ट्रेन निरस्त तारीख डिटेल

कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त (railway fog train canceled list) कर दिया है. ऐसे में मार्च तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि कई अन्य ट्रेनों का अलग-अलग तारीखों पर संचालन बंद रखा जाएगा.

कोहरे के कारण निरस्त रहेंगी ट्रेनें.
कोहरे के कारण निरस्त रहेंगी ट्रेनें.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:23 PM IST

लखनऊ :सर्दी के मौसम में कोहरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों को एक दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त कर दिया है. जबकि 14 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने इसकी पुष्टि की. ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए यात्री 139 नंबर डायल कर सकते हैं या www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं.

लगातार निरस्त रहने वाली ट्रेनें :14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 14674 शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 14673 शहीद एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी, 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल सात दिसंबर से 29 फरवरी, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर छह दिसंबर से 28 फरवरी, 04651 जयनगर-अमृतसर तीन दिसंबर से एक मार्च, 04652 अमृतसर-जयनगर एक दिसंबर से 28 फरवरी, 12537/12538 बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी, 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च, 14229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 फरवरी, 14230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस चार दिसंबर से एक मार्च, 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 मार्च, 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च, 14218 उंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 मार्च, 14217 उंचाहर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 14524 अम्बाला कैंट बरौनी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी, 14523 बरौनी अम्बाला कैंट चार दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी.

रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है.



अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहने वाली ट्रेनें :12226 कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 तारीख को नहीं चलेगी. जनवरी में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 को नहीं चलेगी. फरवरी में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 को नहीं चलेगी. 12225 कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन, सात, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, एक, चार, आठ, 11, 15, 18, 22, 25, 29 फरवरी, 15909 अवध असम एक्सप्रेस दो, नौ, 16, 23, 30 दिसंबर, छह, 13, 20, 27 जनवरी, तीन, 10, 17, 24 फरवरी, 15910 अवध असम एक्सप्रेस पांच, 12, 19, 26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23, 30 जनवरी, छह, 13, 20, 27 फरवरी, 15025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनल तीन, 10, 17, 24, 31 दिसंबर, सात, 14, 21, 28 जनवरी, चार, 11, 18, 25 फरवरी, 15026 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ चार, 11, 18, 25 दिसंबर, एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी, पांच, 12, 19, 26 फरवरी, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक, तीन, चार, छह, आठ, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 दिसंबर, एक, तीन, पांच, सात, आठ, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 जनवरी, दो, चार, पांच, सात, नौ, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28. फरवरी को नहीं चलेंगी.

ये ट्रेनें भी इन तारीखों पर नहीं चलेंगी :15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो, चार, पांच, सात, नौ, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 दिसंबर, एक, दो, चार, छह, आठ, नौ, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 जनवरी, एक, तीन, पांच, छह, आठ, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 फरवरी, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसंबर, एक, चार, आठ, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, एक, पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसंबर, दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी, दो, छह, नौ, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली पांच, 12, 19, 26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23, 30 जनवरी, छह, 13, 20, 27 फरवरी, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी छह, 13, 20, 27 दिसंबर, तीन, 10, 17, 24, 31 जनवरी, सात, 14, 21, 28 फरवरी, 15705 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस सात, 14, 21, 28 दिसंबर, चार, 11, 18, 25 जनवरी, एक, आठ, 15, 22, 29 फरवरी, 15706 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस आठ, 15, 22, 29 दिसंबर, पांच, 12, 19, 26 जनवरी, दो, नौ, 16, 23 फरवरी व एक मार्च को नहीं चलेंगी.

कोहरे के कारण निरस्त रहेंगी ट्रेनें.

23 नवंबर से तीन दिसंबर तक अयोध्या-लखनऊ निरस्त :अयोध्या रुट पर पड़ने वाले सलार रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से 23 नवंबर से तीन दिसंबर 04203/04204 लखनऊ अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन निरस्त कर दी गई है. कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जा रहा है.

प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ये ट्रेनें :13009/13010 दून एक्सप्रेस 22 नवंबर दो दिसंबर, 13307/13308 गंगा सतलज 22 नवंबर दो दिसंबर, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्स.24 नवंबर व एक दिसंबर तक प्रतापगढ़ होकर चलेंगी.

सुल्तानपुर होकर चलेंगी ये ट्रेनें :13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 23, 24, 26, 30 नवंबर व एक दिसंबर, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 23, 24, 26, 30 नवंबर व एक दिसंबर, 15636 ओखा एक्सप्रेस 27 नवंबर, 15668 कामाख्या एक्सप्रेस 22 व 29 नवंबर, 18103 अमृतसर-जलियावाला बाग 22, 27, 29 नवंबर, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 25 नवंबर व दो दिसंबर तक सुल्तानपुर होकर चलेंगी.

गोंडा होकर चलेंगी ये ट्रेनें :14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस22, 25, 27, 29 नवंबर व दो दिसंबर, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर 28 नवंबर, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर23 व 30 नवंबर, 15716 गरीबनवाज23, 27, 28 व 30 नवंबर तक गोंडा होकर चलेंगी.

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में लुढ़कने लगा रात का तापमान, जानिए किन किन जिलों में बढ़ेगी ठंड की रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details