उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस अलर्ट : घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर, लखनऊ में कई मार्गों में रहेगा डायवर्जन - हजरतगंज चौराहे

लखनऊ के हजरतगंज में क्रिसमस डे सेलीब्रेशन को देखते हुए यातायात डायवर्जन (traffic diversion on many routes in Lucknow) लागू किया गया है. इसके चलते सोमवार दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 12:52 PM IST

लखनऊ : 24 दिसंबर आधी रात यीशु के जन्म के बाद आज पूरी दुनिया में क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. राजधानी के हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में भी पूरे शहर भर से लोग इकट्ठा होते हैं. यही वजह है कि लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किए हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों को कोई भी समस्या न हो. यह डायवर्जन आज दिन में तीन बजे से लागू होंगे.

ट्रैफिक डायवर्जन :परिवर्तन चौराहे से आने वाले वाहन मेफेयर होते हुए हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैया झील, सिकंदराबाग, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर जाएंगे. केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को स्टेट बैंक तिराहा, चिरैया झील, सहारागंज, सिकंदरबाग या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर जाने दिया जायेगा. हिन्दी संस्थान से मेफेयर की ओर कोई भी वाहन दिन में तीन बजे के बाद नहीं आ सकेंगे. यह वाहन चिरैया झील, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



इस रास्ते से नहीं जा सकेंगे वाहन : मेफेयर तिराहे से कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. यह वाहन लालबाग चौराहा या वाल्मीकि तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. तिराहे से आने वाले वाहन बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह मेफेयर तिराहा या वाल्मीकि तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. बैंक ऑफ इण्डिया तिराहा, लीला टाकीज तिराहा से ट्रैफिक अल्का या कैथेड्रल स्कूल की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक नवल किशोर रोड, लारेंस टेरेंस काॅलोनी होकर अपने गंतव्य की ओर जाएगा. ट्रैफिक बैंक ऑफ इण्डिया या अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह सप्रू मार्ग या सहारागंज होकर जायेगा. हजरतगंज चौराहे से मेफेयर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह सिकन्दरबाग या कैपिटल तिराहा होकर जा सकेंगे. मेफेयर तिराहा से शाहनजफ रोड मजार चौराहा के बीच किसी भी वाहन के आने पर रोक रहेगी.


यहां न करें पार्किंग :हजरतगंज चौराहे से मेफेयर तिराहा एवं अल्का तिराहा से बैंक ऑफ इण्डिया तिराहा से शाहनजफ रोड मजार चौराहे तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.

यहां कर सकते हैं पार्किंग :कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंट फ्रांसिस स्कूल के अन्दर एवं बाहर सड़क के किनारे-किनारे एक पक्ति में पार्क होंगे. हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में अन्य वाहन नवल किशोर रोड से होकर पार्किंग में आ-जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Traffic Alert : लखनऊ में तीन दिनों तक बदला रहेगा यातायात, इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

यह भी पढ़ें : Traffic Diversion : गणेश चतुर्थी को लेकर लखनऊ के कई रूट होंगे डायवर्ट, यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details