उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में धनतेरस से दीपावली तक नहीं गुल होगी बिजली, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश, ये है तैयारी

धनतेरस और दीपावली पर इस बार सूबे के लोगों को बिजली कटौती (CM Yogi electricity supply instructions) का सामना नहीं करने पड़ेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:50 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक किसी भी कीमत पर प्रदेश में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. सभी क्षेत्रों को कटौती में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए. लापरवाही की शिकायत आने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद अब पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया है. उन्हें अब हरहाल में धनतेरस से दीपावली तक बिजली कटौती सुनिश्चित करनी है. अब प्रदेशवासियों को पूरे उम्मीद है कि त्योहार पर उन्हें बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा. पावर कारपोरेशन की तरफ से किसी भी तरह की कटौती होने पर शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. नंबर भी जारी किए गए हैं.

उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो रहा निस्तारण :उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह अखिलेश ने बताया कि कारपोरेशन स्तर पर पूर्वानुमानित बिजली मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति की जा रही है. साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी वितरण निगम में 24 घंटे 7 दिन कंट्रोल रूम से शिकायतों का निस्तारण हो रहा है. यहां पर उपभोक्ता अपनी बिजली समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. कारपोरेशन मुख्यालय पर भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैस जहां वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में बिजली आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

निगम के अधिकारियों को निर्देश :वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं सहित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की मंशानुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सावधानी बरतें, साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें. स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में दुरुस्त करने की व्यवस्था अभी से कर लें. उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी ट्रांसफार्मर का प्रीवेंटिव मेंटिनेस जिसमें ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लोड बैलेंसिंग, उचित क्षमता के फ्यूज और अर्थिंग की जांच अभी कर ली जाए. ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की व्यवस्था कर ली जाए. अधिकारी और कर्मचारी हरहाल में अपना फोन उठाएं. उन्होंने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता अपनी समस्या बात कर समाधान पा सकते हैं.

कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. ये निम्न हैं

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड मुख्यालय 052 2 2288737, 05222288 738, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी 0542 2300105, 0542230106, 0542230107, 054 2230108, 05422300136, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ का नंबर 052 2 209627,4950397, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा 9412719627, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ 9412749213, 01212664994, 012140 58810, 01214051340, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केस्को 8189045259 और 8189045257 है.

यह भी पढ़ें :बिजली कटौती से जूझने लगे ग्रामीण इलाके, पांच से छह घंटे कम हुई सप्लाई



ABOUT THE AUTHOR

...view details