लखनऊ :केजीएमयू में शव वाहन के लिए अब तीमारदारों को परेशानी नहीं होगी. यहां के ट्राॅमा सेंटर से उन्हें न्यूनतम दर पर वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए केजीएमयू ने दो वाहनों का इंतजाम किया हैं. यह वाहन ट्रामा सेंटर में मौजूद रहेंगे. ट्राॅमा सेंटर में एक काउंटर भी बनाया गया है जहां से वाहनों की बुकिंग की जा सकेगी.
ट्राॅमा सेंटर अथवा मुख्य परिसर में दम तोड़ने वाले मरीज के तीमारदार इस वाहन का प्रयोग कर सकेंगे. वाहन से लखनऊ शहर के विभिन्न इलाके में शव पहुंचाया जा सकेगा ट्राॅमा सेंटर के आस-पास निजी शव वाहन होने से कई तरह के विवाद की नौबत आती रही है. इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था की गई है. कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने मुख्य अधीक्षक एवं अधीक्षक कार्यालय की प्रशंसा की.
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
यह आयोजन रेडियोथेरेपी और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि स्तन कैंसर माहिलाओं में सामान्य है. यह अधिकतर 50 से 75 वर्ष की आयु की महिलाओं में होता है. परिवार में अगर किसी को पहले से कैंसर है तो बच्चों को भी यह कम उम्र में हो जाता है. शुरुआत में केवल सर्जरी से काम चल जाता है.