लखनऊ:यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य) चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 (II) की लिखित परीक्षा के आधार पर 2226 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जाएगा.
लखनऊ: UPSSSC लिखित परीक्षा में सफल 2,226 अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार - UPSSSC अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 2226 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जाएगा. बता दें कि लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी, उन्हें इस साक्षात्कार में बुलाया जाएगा.
![लखनऊ: UPSSSC लिखित परीक्षा में सफल 2,226 अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9172451-thumbnail-3x2-images.jpg)
बतादें कि विभिन्न विभागों में कुल रिक्त 641 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा संपन्न कराई गई थी. इस लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग ने विभागवार, पदवार और श्रेणीवार परिणाम घोषित किया है.
लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आयोग की वेबसाइट htt://upsssc.gov.in पर साक्षात्कार के कार्यक्रम की सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी. वहीं साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पद की अर्हता के अनुरूप वरीयता देनी होगी.