लखनऊ: शहर में शुक्रवार को बाज़ार खाला के ऐशबाग पुल पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बैग में बम होने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुचकर स्कार्ट को सूचना दी. सूचना पर पहुंची बम स्कार्ट की टीम ने जांच के बाद संदिग्ध बैग खोला तो बम होने की अफवाह फ़र्जी मिली. बैग में कोई विस्फोटक नही बल्कि जरूरी कागज पाए गए. संदिग्ध बैग की जांच के दौरान पुल का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था. कई घंटों की मशक्कत के बाद बैग में विस्फोटक होने की सूचना फ़र्जी मिली.
लखनऊ के बाजार खाला स्थित ऐशबाग पुल पर लावारिश संदिग्ध बैग में बम होने की सूचना फ़र्जी मिली. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद ऐशबाग पुल पर आवागमन को रोक दिया गया था और तलाशी अभियान शुरू किया गया. एक बैग रखा हुआ मिला था.
लखनऊ में संदिग्ध बैग में बम की सूचना से मचा हड़कंप, तलाशी पर मिला ये सामान - लखनऊ की ताजी खबर
लखनऊ में शुक्रवार को संदिग्ध बैग में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. पुलिस को तलाशी में बैग कुछ और सामान मिला. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि लावारिश बैग के अंदर बम हो सकता है. इसके बाद बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गई.व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने कहा कि कई घंटे तक पुल का आवागमन बाधित रहा. इलाके की घेराबंदी की गई. बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता मौके पर बुलाया गया. जांच के बाद संदिग्ध बैग में बम की सूचना फर्जी पाई गई. बैग में कुछ जरूरी कागज मिले. अधिकारी ने बताया कि लगता है कि कोई इसे भूल गया होगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अमरोहा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश