उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को पिलाया जा रहा है गंदा पानी - बलरामपुर अस्पताल में पानी की व्यवस्था फेल

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के तमाम दावे किए जाते हैं. लेकिन ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल में इन दावों की पोल खोलकर रख दी है.

बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को मिल रहा गंदा पानी.

By

Published : May 16, 2019, 3:28 PM IST

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में से एक है. यहां हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं. उन्हें उम्मीद रहती है कि इलाज के साथ-साथ अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी बेहतर मिलेंगी, लेकिन बलरामपुर अस्पताल में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. ईटीवी भारत ने यहां मरीजों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की पड़ताल की. देखें यह खास रिपोर्ट-

बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को मिल रहा गंदा पानी.
बलरामपुर अस्पताल में राजधानी लखनऊ के कोने-कोने से मरीज अच्छे इलाज के लिए आते हैं. यहां मिलने वाली सुविधांए इस अस्पताल को अन्य अस्पतालों से अलग बनाती हैं लेकिन अस्पताल में आने वाले मरीजों को पीने के लिए मिलने वाला पानी बेहद ही खराब है. पानी की गुणवत्ता देखने के लिए अस्पताल की छत पर लगी टंकियों को देखा गया तो सारा मामला साफ हो गया. टंकियों में पूरी तरह से काई जमी हुई है और पानी में बैक्टीरिया की मौजूदगी भी साफ-साफ देखी जा सकती है. यही पानी रोजाना मरीजों को पीने के लिए दिया जा रहा है. यह हालात उस अस्पताल के हैं जहां स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ महीने पहले ही सुपर स्पेशलिटी विभाग का उद्घाटन किया था. जब इस मामले पर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन से बात की गई तो उनका कहना था कि टंकियों की साफ-सफाई के लिए ठेका दिया जाता है. साल भर में दो से तीन बार सफाई की जाती है. अभी कुछ टंकियों की सफाई नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details