उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नर बोले- डेवलपिंग एरिया में होता है ज्यादा क्राइम - पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे

राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में बने थाने के नए भवन का उद्घाटन लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेवलपिंग एरिया में सबसे ज्यादा क्राइम होता है,जिस पर पुलिस की पैनी नजर है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे

By

Published : Sep 1, 2020, 5:20 PM IST

लखनऊ:राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद से ही क्राइम पर पुलिस की पैनी नजर है. राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डेवलपिंग एरिया में क्राइम का ग्राफ बहुत ज्यादा होता है. इसे कंट्रोल करने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. कमिश्नर का कहना है कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना एक डेवलपिंग एरिया है, जहां क्राइम बहुत ज्यादा है, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर से बातचीत

वहीं कोरोना से संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों के इलाज के बारे में जब ईटीवी भारत संवाददाता ने सवाल किया तो उनका कहना है कि हम आज भी फ्रंट लाइन पर डटे हुए हैं. पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थानों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है. मास्क व हैंड ग्लव्स की भी कोई कमी थानों पर नहीं है.

सुशांत गोल्फ सिटी में बने थाने के नए भवन का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details