हरदोई: जिले में बांधों से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते नदियों की तलहटी में बसे गांव के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार कटान जारी है. कई मकान नदियों में समा चुके हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा अनुमान्य सहायता राशि दिलाई गई है, साथ ही कुछ अन्य गांवों में कटान जारी है जिसका सर्वे कराया जा रहा है. प्रशासन की ओर से सभी बाढ़ राहत चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और गांवों में राशन वितरण कराया जा रहा है. सिंचाई विभाग के लोग बाढ़ के चलते होने वाले कटान को रोकने में लगे हैं. वहीं ग्रामीण इलाके के लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
हरदोई जिले में प्रमुख रूप से गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों में बाढ़ आने पर तहसील शाहाबाद, सवायजपुर और बिलग्राम का क्षेत्र प्रभावित रहता है, लेकिन इस बार गंगा का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ा है. जिसके चलते बिलग्राम इलाके में गंगा के बढ़े जलस्तर से कई गांवों के लोग परेशान हैं. तेजी से बढ़ रहे पानी की वजह से कटान हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण अपना आशियाना तोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. कटान से बचने के लिए सिंचाई विभाग किनारों पर बोरियां डालकर प्रयास में लगा हुआ है. बिलग्राम इलाके में इस साल बाढ़ से चिरंजूपुरवा, मक्कूपुरवा व निहालपुरवा के ग्रामीण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कटरी बछुइया को भी बाढ़ की मार झेलनी पड़ रही है.