उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद कौशल किशोर के गोद लिए गांव में सुविधाओं का अभाव, लोगों को विकास की आस - lucknow news

मोहनलालगंज से बीजीपी के सांसद कौशल किशोर ने आंट गढ़ी सौरा गांव को गोद लिया था लेकिन गांव का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाया है गांव में अभी तक पक्की सड़के नहीं बन पाई है और गांव के प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

सुविधाओं का अभाव, लोगों को विकास की आस

By

Published : Mar 30, 2019, 5:01 AM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज से बीजीपी के सांसद कौशल किशोर ने आंट गढ़ी सौरा गांव को गोद लिया था लेकिन गांव का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाया, गांव के लोग बताते हैं कि यहां पर मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है. यहां का जो प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और जो प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र है वह भी बदहाल स्थिति में है.

वहीं गांव पहुंचने पर पता चलता है कि यहां हर तरफ खड़ंजा तो लगा दिए गए हैं लेकिन बेहतर तरीके से नालियों का निर्माण नहीं किया गया है जिससे कई बार पानी सड़कों पर भरा हुआ रहता है और लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है. इसके अलावा कई जगहों पर अभी खड़ंजा का निर्माण भी नहीं हो पाया है.

वहीं गांव में प्राथमिक उपचार उपकेंद्र भी काफी जर्जर और बदहाल है. पंचायत भवन भी यहां का काफी जर्जर हो चुका है इसके अलावा यहां पर बरात घर या अन्य विद्यालयों का निर्माण नहीं किया जा सका है जो लोगों को काफी है और यही लोगों की डिमांड भी है. गांव में स्वच्छ भारत अभियान भी बदहाली का शिकार है यहां तमाम सारे स्थानों पर महीनों से जुड़ा हुआ पड़ा रहता है इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वहीं गांव के शिक्षक अभय प्रताप सिंह कहते हैं कि सांसद कौशल किशोर ने अपनी निधि से गांव में विद्युतीकरण और पानी की टंकी बनवाने का काम किया है बाकी का काम यहां के ग्राम प्रधान के स्तर से हुआ है कुछ सड़कें भी भविष्य में बनाए जाने की जानकारी मिल रही है इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर तो आते हैं लेकिन बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है.गांव के ही रहने वाले शिवपाल मौर्य कहते हैं कि सिर्फ खड़ंजा और नालियां बनाई गई है. इसके अलावा गांव में आने जाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी नहीं है.

गांव में सुविधाओं का अभाव, लोगों को विकास की आस .

गांव के रहने वाले संतोष कुमार पांडेय कहते हैं कि हम लोगों को जो अपेक्षाएं थी वह पूरी नहीं हुई अपेक्षाओं के अनुसार यह कहा गया था कि यहां गांव में बारात घर बनेगा, अच्छा विद्यालय बनेगा लोगों को इससे सहूलियत मिलेगी लेकिन यह सारे काम नहीं हो पाए है.


ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार सिंह कहते हैं कि सांसद की तरफ से विद्युतीकरण का कार्य कराया गया है और गांव में एक पानी की टंकी भी लगाई गई है जिससे आने वाले दिनों में कनेक्शन भी हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अपने स्तर (ग्राम प्रधान) से गांव में अन्य विकास कार्य कराए हैं जिनमें खडंजा और नालियों का निर्माण शामिल है जिस प्रकार से सांसद निधि के अंतर्गत काम होने चाहिए, गांव को गोद लिया गया था उस हिसाब से काम नहीं कराए जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details