उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ताला तोड़कर ऑडी, फॉर्च्यूनर समेत 8 लग्जरी गाड़ियों की हुई चोरी - फारचुनर समेत 8 लग्जरी गाड़ियों की हुई चोरी

राजधानी लखनऊ में वाहन चोरी की एक वारदात सामने आई है. चोर ने रेलवे स्टेशन के पास के बाजार का मेन गेट तोड़कर 8 लग्जरी गाड़ियों की चोरी करके चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 5, 2019, 5:09 PM IST

लखनऊ: राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों पर लगाम लगाने और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं फिर भी वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. महानगर थाना क्षेत्र के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास कनक कार बाजार का मेन गेट तोड़कर चोरों ने 8 लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.

कार बाजार मालिक का कहना है गाड़ियों की कीमत करीब 1.5 करोड़ थी. चोरों ने पहले तो मेन गेट का ताला तोड़ा उसके बाद ऑफिस के ताले को कब्जों से उखाड़ दिया. उन्होंने ऑफिस के अंदर गैराज से लग्जरी गाड़ियों की चाबी निकाल ली. चोर ने टोयोटा इनोवा, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड इंडीवर, विस्टा और ऑडी सहित आठ लग्जरी गाड़ियों को लेकर रफूचक्कर हो गए.

सूचना पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने पूरी घटना का संज्ञान लिया और जल्दी खुलासा करने की बात कही है. सीओ सोनम कुमार, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिस तरह से इस घटना को चोरों ने अंजाम दिया है लगता है कोई बड़ा गिरोह है. हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं और जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details