लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बीती रात चोरों ने आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर उसमें रखा 25 हजार रुपये व हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
लखनऊ: मेडिकल स्टोर से चोरों ने उड़ाए 25 हजार नकदी और सामान - lucknow crime news
राजधानी लखनऊ में आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर से चोरों ने 25 हजार रुपये कैश व हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
![लखनऊ: मेडिकल स्टोर से चोरों ने उड़ाए 25 हजार नकदी और सामान कोतवाली आशियाना.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:18:36:1596682116-up-lko-01-chori-vis3-720-05082020214414-0508f-1596644054-829.jpg)
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के एक मकान में संचालित सूर्या मेडिकल स्टोर का रात चोरों ने शटर तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये कैश और हजारों रुपये की दवाइयां चुरा ले गए. रोज की तरह दुकान का मालिक बुधवार रात दुकान में ताला लगाकर अपने घर चला गया था. सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटा देख मामले की सूचना दुकान के मालिक को दी. सूचना मिलते ही दुकानदार ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था. गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नगद व कई हजार रुपये का मेडिकल सामान गायब था.
घटना की जानकारी दुकानदार ने कंट्रोल रूम पर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने में जुटी है. लखनऊ में हो रहीं आए दिन चोरियों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. अभी हाल ही के दिनों में चोरों ने पीजीआई थाना क्षेत्र इलाके में एक साथ छह दुकानों के शटर तोड़कर चोरियां की थीं.