नई दिल्ली:मोदीनगर में चोरों के आतंक ने लोगों को परेशान कर रखा है. आए दिन लोगों के घरों और दुकानों के ताले टूटने की खबरें मिलती हैं. इस बार चोरी बर्तन की दुकान में हुई है. जहां से चोर नकदी, मोबाइल और बाकी सामान पर हाथ साफ कर गए.
मोदीनगर में चोरों ने किया नाक में दम! इस बार बर्तन की दुकान को बनाया निशाना - मोदीनगर
मोदीनगर में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है. चोर बर्तन की दुकान से नकदी, मोबाइल और बाकी सामान लेकर फरार हो गए.
यहां के निवासियों ने इसे पुलिस की लापरवाही बताया है. हालांकि पीड़ित सुशील ने बताया कि उसे दुकान में चोरी की सूचना खुद पुलिस ने सुबह 4 बजे दी. पुलिस इस वक्त इलाके में गश्त कर रही थी, जब दुकान का ताला टूटा मिला. ऐसे में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
'जल्द पकड़े जाएं चोर'
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोगों ने साफतौर पर पुलिस को लापरवाह बताया है. साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए.