लखनऊ: राजधानी में जहां एक तरफ लोग कोरोना से परेशान हैं. वहीं इसी बीच चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं. चोरों ने ठाकुरगंज में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों के मकान से लाखों का माल पर साफ कर दिया. इसके साथ ही वजीरगंज में एक बंद मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हेड कॉन्स्टेबल के घर से 20 लाख की चोरी
जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले अजय भदौरिया पुलिस मुख्यालय में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. अजय पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश में शादी में गए हुए थे. इस दौरान चोर पीछे से उनके मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार की नकदी पार कर दी. हेड कॉन्स्टेबल अजय भदौरिया के मुताबिक उनके घर से चोर करीब 20 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी करके ले गए हैं.