लखनऊ:राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिन पहले पीजीआई थाना क्षेत्र में ही 6 दुकानों में एक साथ शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को अपना निशाना बनाया. इस ऑफिस से चोर कुछ सामान के साथ 35 हजार रुपए नगद चुरा ले गए. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में चोरी - property dealer office in lucknow
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस ऑफिस से चोर कुछ सामान के साथ 35 हजार रुपए नगद चुरा ले गए. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी में बेखौफ चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को अपना निशाना बनाया. सुबह सफाई कर्मी के पहुंचने पर घटना की जानकारी ऑफिस के मालिक को हुई. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र यादव ने पीजीआई कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है. पुष्पेंद्र यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस साउथ सिटी के जे ब्लॉक में है. बुधवार की सुबह सफाईकर्मी के ऑफिस पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला.
पीड़ित ने दी तहरीर
पीड़ित पुष्पेंद्र यादव ने पुलिस को सूचना दी. वहीं उन्होंने पुलिस को बताया कि ऑफिस में लगा कैमरा और डीवीआर के साथ 35 हजार रुपए नगद चोर चोरी कर ले गए. पीजीआई पुलिस ने पुष्पेंद्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.