उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी: गहने चुरा ले गए बदमाश - stole jewelry and cash

लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft in jewelers shop
ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी

By

Published : Jan 14, 2021, 5:12 PM IST

लखनऊ:जिले केमोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्ते खेड़ा निवासी रवि सोनी की ज्वेलरी की दुकान है. पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे की तरफ से सेंध लगाकर दुकान में रखे 11 चांदी के सिक्के और काउंटर में रखे आधा किलो चूड़ी चुरा ले गए.

चोरों ने तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की, जिसमें वह विफल रहे. गुरुवार की सुबह जब रवि सोनी ने दुकान खोली तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगा हुआ है और काउंटर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. चोरों ने पीछे थे सेंध लगाकर दुकान में चोरी कर ली थी, जिसकी सूचना उन्होंने मोहनलालगंज कोतवाली पर दी. मौके पर पहुंची मोहनलालगंज कोतवाली की पुलिस ने दुकान का मुआयना करने के बाद पीड़ित सर्राफा से लिखित तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details