उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तहसील कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात उड़ाये - मोहनलालगंज तहसील

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में बने सरकारी आवास में रहने वाली एक महिला कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दिन दहाड़े महिला के घर में उस समय चोरी की जब वह ड्यूटी पर गई हुई थी.

मोहनलालगंज कोतवाली
मोहनलालगंज कोतवाली

By

Published : Apr 8, 2021, 2:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली से सटे तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में रह रही महिला कर्मचारी के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 32 हजार रुपये की नगदी के साथ सोने के गहने भी चुरा ले गये. तहसील स्थित कार्यालय से महिला जब अपने भाई के साथ घर वापस लौटी तो उसे चोरी का पता चला. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी. पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में रहती थी महिला
मोहनलालगंज तहसील कार्यालय में अनुसेवक के पद पर तैनात चंदा अपने भाई सूरज के साथ तहसील के पिछले हिस्से में बने सरकारी आवास में रहती है. पीड़ता चंदा ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे वह आवास में ताला बंद कर कार्यालय गई थी. जहां से वापस आने के बाद उसने घर के दरवाजे का ताला टूटा देखा. इसके बाद जब वह अंदर गई तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे बक्से का ताला टूटा पड़ा था. साथ ही बक्से में रखी 32 हजार रुपये की नकदी सहित सोने की एक अंगूठी और चेन गायब थी. जिसके बाद महिला कर्मचारी के भाई सूरज ने चोरी की सूचना फोन कर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ ने बताया कि महिला कर्मचारी के भाई सूरज की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उसके भाई सूरज द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर घर में चोरी की सूचना दी गई थी. इस सूचना पर हल्का दरोगा को घटनास्थल पर भेज कर मौके का मुआयना कराया गया है. फिलहाल उन्होंने दावा किया है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details