लखनऊ:राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राम लखन चौरसिया के घर सोमवार रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. मौके पर पहुंची पीआरवी ने घटनास्थल का मुआयना किया और थाने पहुंचकर तहरीर देने की बात कहकर चलती बनी. वहीं स्थानीय पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
घर पर चोरों ने बोला धावा, उड़ाए लाखों के गहने और नकदी - alambagh police station
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है. इसमें चोरों ने नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
दरअसल, आजाद नगर निवासी राम लखन चौरसिया अपने परिवार सहित गांव गए थे. गांव से जब वापस आए तो दुकान की चाभी लेने घर गए. जब घर पहुंचे तो देखा कि घर के बाहर का ताला बंद था. छत के रास्ते से अंदर गए तो वहां देखा कि कमरे का ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. जब अलमारी देखी तो उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये और जेवरात गायब थे. इसकी सूचना आलमबाग थाने को दी गई. अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
आलमबाग थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि एक चोरी की सूचना आई है. इसमें मौके पर पीआरवी गई थी. घटनास्थल का मुआयना किया गया है. पीड़ित राम लखन चौरसिया की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.